
Engineering Projects India (EPIL) Recruitment 2025: इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया (ईपीआईएल) ने एग्जिक्यूटिव के 32 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पद शामिल हैं। सभी पदों पर भर्ती एक वर्ष की अवधि के लिए होगी जिसे अधिकतम चार वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मई 2025 है।
एग्जिक्यूटिव, कुल पद : 32
(विभाग के अनुसार पदों की संख्या)
असिस्टेंट मैनेजर, पद : 22 (अनारक्षित 10)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 फीसदी अंक के साथ सिविल/ इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक या समकक्ष योग्यता और संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष से कम हो।
वेतनमान : 40,000 रुपये।
मैनेजर, पद : 10 (अनारक्षित 06)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 फीसदी अंक के साथ सिविल/ इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक या समकक्ष योग्यता और संबंधित क्षेत्र में चार वर्ष का अनुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष से कम हो।
वेतनमान : 50,000 रुपये ।
आयु सीमा मे छूट
● आयु सीमा की गणना 31 मार्च 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
● अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● ईपीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट (https://epi.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर स्क्रॉल कर नीचे आएं और करियर विकल्प पर क्लिक करें।
● अब नये पेज ‘Recruitment of Executive in Civil/Electrical/Mechanical/Finance/Legal discipline on Fixed Term basis at Assistant Manager (E-1), Manager Gr.II (E-2), Manager Gr.I (E-3) & Sr. Manager (E-4) Level in EPIL’ नाम से भर्ती से संबंधित विज्ञापन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
● नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे अच्छी तरह से पढ़ कर अपनी योग्यता जांच लें।
● अब पिछले पेज पर वापस आएं और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई जानकारी जैसे – नाम, माता का नाम, अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि दर्ज करें और अंत में कैप्चा भर कर नीचे नीले रंग के बॉक्स में दिए ‘रजिस्टर’ के विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
● रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा। पिछले पेज पर वापस आएं। लॉगइन करने के लिए यहां सामने ही बाईं ओर ‘लॉगइन इफ ऑलरेडी रजिस्टर्ड’ के विकल्प पर क्लिक करें।
● अब लॉगइन का आइकन खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और कैप्चा भर कर नीचे दिए ‘लॉगइन’ के विकल्प पर क्लिक कर दें।
● नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। आवेदन-पत्र को एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और इसमें मांगी गई जानकारी एक-एक कर दर्ज कर दें।
● आवेदन पत्र में मांगे गए दस्तावेज, जैसे – रेज्यूम, पहचान पत्र, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र आदि की पीडीएफ फाइल अपलोड कर दें।
●अंत में आवेदन पत्र को कैप्चा भरने के बाद सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
अधिक जानकारी यहां
●ईमेल आईडी : [email protected]
●हेल्प लाइन नंबर : 91-11- 24361666
Leave a Reply